OMCL Recruitment 2019: ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती इलेक्ट्रिकल तथा मकेनिकल स्ट्रीम के पदों पर की जानी है जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कॉर्पोरेशन को डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य, अनुभवी तथा मेहनती उम्मीदवारों की आवश्यकता है। आवेदन संबंधी सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आवश्यक अर्हताओं की जानकारी नीचे भी दी गई है। आवेदन करने का लिंक अभी वेबसाइट पर लाइव नहीं है। आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त से शुरू होगी।
पदों का विवरण:
डिप्टी मैनेजर (Min) E2 ग्रेड – 12 पद
डिप्टी मैनेजर (Mech) E2 ग्रेड – 03 पद
डिप्टी मैनेजर (Electrical) E2 ग्रेड – 06 पद
कुल – 21 पद
इन पदों पर जिन उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, उन्हें 67,700/- से लेकर 2,08,700/- रु वेतन पर नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन 03 अगस्त से भेज सकते हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित हैं। सभी जरूरी जानकारियों के लिए तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट omcltd.in पर विजिट करें।