NVS Clerk, PGT, TGT Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसमें कलर्क, नर्स स्टाफ, टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य कई पदों के लिए 2370 वेकेंसी आई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 09 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने इस सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। आवेदन से संबंधित सभी प्रमुख जानकारी विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट http://www.navodaya.gov.in पर देख सकते हैं। साथ ही इस वेकेंसी से संबंधित सभी प्रमुख जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेकेंसी डिटेल्स
- लोअर डिवीजन कलर्क (L.D.C)- इस पोस्ट के लिए कुल 135 वेकेंसी है। जिसमें पे-स्केल का लेवल 02 निर्धारित है। जिसके लिए 19900-63200/- ग्रेड-पे निर्धारित किया गया है।
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (P.G.T)- इसके लिए कुल 430 वेकेंसी आई है। जिसका ग्रेड-पे 47600-151100/- है। साथ ही इस पोस्ट के लिए पे-स्केल 08 निर्धारित है।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (T.G.T)- इस पोस्ट के लिए सबसे अधिक 1154 वेकेंसी आई है। जिसका पे-स्केल 44900-142400/- है। साथ ही इसके लिए पे-स्केल लेवल 07 निर्धारित की गई है।
- अन्य टीचिंग स्टाफ- इस पोस्ट के लिए 564 पदों के लिए वेकेंसी आई है। जिसका पे-स्केल 44900-142400/- निर्धारित की गई है। साथ ही इसे पे-स्केल लेवल 07 में रखा गया है।
- फीमेल नर्स स्टाफ- इसके लिए 55 रिक्त पदों के लिए वेकेंसी आई है। इस पोस्ट के लिए पे-स्केल 44900-142400/- निर्धारित है। साथ ही इसे पे-स्केल लेवल 07 में रखा गया है।
- कैटरिंग असिस्टेंट- इस पद के लिए कुल 26 वेकेंसी है। जिसका पे-स्केल 25500-81100/- है। साथ ही साथ इसे ग्रेड-पे लेवल -04 में रखा गया है।
- लीगल असिस्टेंट- इस पद के लिए 01 वेकेंसी है। जिसका पे-स्केल 35400-112400/- है और इसे ग्रेड-पे लेवल 06 में रखा गया है।
- असिस्टेंट कमिश्नर (प्रशासनिक)- इस पोस्ट के लिए कुल 05 वेकेंसी है। जिसका पे-स्केल 78800-209200/- है। साथ ही इसे ग्रेड-पे लेवल 12 में रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
लोअर डिवीजन कलर्क (L.D.C) – इसके लिए आयु सीमा 18-27 साल निर्धारित की गई है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं निर्धारित की गई है। जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। साथ ही साथ हिन्दी-अंग्रेजी में टायपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। जिसमें हिन्दी के लिए 25 शब्द/मिनट और अंग्रेजी के लिए 30 शब्द/मिनट का स्पीड आवेदक का होना चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (P.G.T) – इस पोस्ट के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही बीएड और संबंधित टीचिंग योग्यता होनी चाहिए।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- इसके लिए आवेदक के लिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक का सीटीइटी पास होना भी अनिवार्य है। साथ ही बीएड होना भी आवश्यक है। इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है।
अन्य टीचिंग स्टाफ- किसे भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री, फिजिकल एजुकेशन में डिग्री, या ड्राविंग-पेंटिंग में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री, फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री, या फिर लाइब्रेरी साइंस में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।
फीमेल नर्स स्टाफ – इसके लिए आवेदक को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही नर्सिंग में डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग होना अनिवार्य है। आधिकतम आयु सीमा 35 साल है।
कैटरिंग असिस्टेंट- 10वीं पास होना चाहिए। कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। या 12वीं पास होने के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट में होना भी आवश्यक है।
लीगल असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 32 निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट कमिश्नर (प्रशासनिक)- इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयु सीमा 45 साल निर्धारित है।

