NTA UGC NET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए आवेदन पत्रों में सुधार करने की विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय कोई गलती की है या कोई जानकारी अधूरी छोड़ी है, वे 07 अप्रैल (रविवार) से आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर जाकर अपनी डीटेल अपडेट कर सकते हैं। आवेदन फार्म करेक्‍शन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल है। उम्‍मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने एप्लिकेशन फार्म में हुई किसी भी गड़बड़ी को ठीक कर लें।

NTA UGC NET परीक्षा 20, 21 और 24-28 जून 2019 को आयोजित की जाएगी। यह तीन घंटे की परीक्षा होगी और दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

UGC NET 2019 एप्लिकेशन करेक्‍शन कैसे करें?
अपनी डीटेल्‍स में करेक्‍शन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं। होमपेज पर एप्लिकेशन फार्म करेक्‍शन का लिंक एकदम सामने दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें और आप लॉगिन पेज पर लैंड हो जाएंगे। यहां अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सिक्‍योरिटी पिन भरके लॉगइन करें। अब अपनी डीटेल ठीक करें और अपडेट बटन पर क्लिक कर नई जानकारी सेव करें। एप्लिकेशन फार्म करेक्‍शन लिंक 07 अप्रैल, 2019 से वेबसाइट पर लाइव किया जा चुका है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न में इस बार फिर से बदलाव किया है। एनटीए ने परीक्षा पैटर्न को पिछले साल थोड़ा बदल दिया था जब दिसम्‍बर 2018 में नेट की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की गई थी। इससे पहले, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी परीक्षा में तीन प्रश्‍नपत्र होते थे तथा परीक्षा ऑफलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाती थी। यूजीसी नेट परीक्षा एसिस्‍टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की योग्‍यता पाने के लिए एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की पात्रता परीक्षा है।