आम आदमी को बेहतर सुविधा देने को तत्पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब कई बेरोजगार के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 745 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, मेंनटेनर और कई पद शामिल है। कॉरपोरेशन ने हर पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता, पे-स्केल आदि तय की है। अगर आप भी इन पदों के योग्य हैं और इस भर्ती के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- जूनियर इंजीनियर
पदों की संख्या- 160 पद
पे स्केल- 13500 रुपये से 25520 रुपये
पद का नाम- स्टेशन कंट्रोलर
पदों की संख्या- 194 पद
पे स्केल- 13500 रुपये से 25520 रुपये
पद का नाम- मेनटेनर
पदों की संख्या- 311 पद
पे स्केल- 8000 रुपये से 14140 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और हर पद के अनुसार ही योग्यता तय की गई है। यह योग्यता उनके काम के अनुसार ही तय की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा- वहीं आयु सीमा भी पदों के अनुसार तय की गई है, लेकिन अधिकतर पदों में 18 से 25 तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। वहीं स्टेशन कंट्रोलर के लिए 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। भर्ती में आरक्षण के अधार पर आयु सीमा में छूट भी दी गई है, जिसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, पीडब्ल्यूडी यानि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
दिल्ली के आसमान पर छाई कोहरे की काली चादर, दिल्लीवालों के लिए खतरे की घंटी बना बढ़ता प्रदूषण
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली में नियुक्त किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, साइकोलॉजी टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा, लेकिन आरक्षण के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी गई है। वहीं एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जमा करनी होगी। इस फीस का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान के माध्यम से करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.delhimetrorail.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 5 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2016
बैंक में आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 7 नवंबर 2016 से 19 दिसंबर 2016