NEET PG Exam Covid Guidelines: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए एनबीई बोर्ड की तरफ से कोविड गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। परीक्षा देश भर में 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कोविड प्रोटोकॉल में सख्ती बरती जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएट नीट पीजी परीक्षा- 2021 देने जा रहे कैंडिडेट्स को इन दिशा-निर्देशों का पालना करना होगा। नीट परीक्षा से जुड़ी कोविड गाइडलाइंस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की गई हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के नोटिस में बताया गया है कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। देश के करीब 255 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इससे छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना आसान होगा।
NEET पीजी 2021 परीक्षा के लिए कोविड दिशा-निर्देश
- नीट पीजी छात्रों के लिए इस बार एडमिट कार्ड के साथ कोविड ई-पास भी जारी किया गया है।
- परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचने के लिए छात्रों को अलग–अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है।
- छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम-शेड्यूल ईमेल और sms के माध्यम से जारी किये जायेंगें।
- एग्जाम सेंटर पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री मिलेगी।
- कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में पानी की बोतल, दस्ताने आदि नहीं ले जा सकेंगे।
- एग्जाम हॉल में केवल एडमिट कार्ड और आईडी डॉक्युमेंट्स ही मान्य हैं।
- सभी छात्रों को एक कोरोना सेफ्टी किट दिया जाएगा जिसमें फेस शील्ड, फेस मास्क और 5 हैंड सैनिटाइजर पाउच होंगें।
- एग्जाम सेंटर पर एंट्री/एग्जिट करते हुए छात्रों को हर समय फेस शील्ड पहनना अनिवार्य है।
इस समय अधिकतर परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। स्कूल-कॉलेज बंद किए जा चुके हैं। ऐसे में NBE बोर्ड ने नीट पीजी 2021 परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए कोविड ई-पास की सुविधा भी दी है। सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना अनिवार्य बताया गया है। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी।