भारतीय नौसेना में जॉब करने के इच्छुक हैं तो आपके के लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना Tradesman Mate पदों पर भर्ती करने वाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है। चलिए जानते हैं सभी जरूरी डिटेल्स। Tradesman Mate के कुल 554 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आयु सीमा भी निर्धारित है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच तय की गई है। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 205 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ PwBDs/ Ex -Servicemen और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन शुल्क आप Visa/ Master/ RuPay क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड या UPI के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको http://www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च से शुरू होंगे और आखरी 15 मार्च है। आवेदन आप सिर्फ 15 मार्च शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। Tradesman Mate का वेतन Level 1- 18000-56900 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.joinindiannavy.gov.in पर।

