अगर आपका भी पुलिस में जाने का सपना है तो आपके पास अच्छा मौका है। महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से 1717 पदों पर उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे। इस कांस्टेबल भर्ती का बेरोजगार युवाओं को काफी समय से इंतजार था, अब 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। अगर आप भी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती में आवेदम कर सकते हैं। कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी कई जानकारी इस प्रकार है-
पद की जानकारी- यह भर्ती कांस्टेबल पदों के लिए निकाली गई है और इसमें 1717 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस पद के लिए नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 5200 रुपये से 20200 रुपये पे स्केल दी जाएगी और उनका ग्रेड पे 2000 रुपये प्रति माह होगा। इस भर्ती में 12वीं परीक्षा पास कर चुके और एसएससी पास कर चुके उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। वहीं भर्ती में 18 साल से 28 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र का फैसला 31 मार्च 2017 के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ठाणे, महाराष्ट्र में काम करना होगा।
आवेदन फीस– भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस का भुगतान भी करना होगा और यह फीस आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर तय की गई हई और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट भी दी गई है। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान एसबीआई, सीएससी या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से किया जाना है।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप https://mahapolice.mahaonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 24 फरवरी 2017 से शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने 273 कांस्टेबलों पदों के लिए आवेदन मांगे थे और इसी भर्ती के अनुसार उनकी योग्यता, आवेदन फीस, आयु सीमा आदि तय की गई थी।