तमिलनाडु मेडिकल सेवा भर्ती बोर्ड सरकारी नौकरी खोज रहे बेरोजगारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। एमआरबी ने हजार से भी अधिक पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इन सभी उम्मीदवारों की भर्ती टेंप्रेरी बेस पर की जाएगी। एमआरबी ने कुल 1223 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पद शामिल है। इस भर्ती में एमबीबीएस डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। अगर आपके पास भी एमबीबीएस की डिग्री है और आप इस भर्ती में इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जेड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- असिस्टेंट सर्जन (जनरल)
पदों की संख्या- 1223 पद
पे स्केल- 15600 रुपये से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में असिस्टेंट सर्जन पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान की एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए और रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

500, 1000 के नोट बदलवाने हैं? लोगों के पास आ रहीं ऐसी फ्रॉड काल्‍स

आयु सीमा- भर्ती में एससी, एसटी एससीए, बीसीएम, एमबीसी वर्ग के 18 से 57 साल तक के उम्मीदवार और सामान्य वर्ग के 18 से 35 साल तक के दिव्यांग उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को तमिलनाडु में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एमआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 10 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2016
ऑफलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख- 2 दिसंबर 2016
परीक्षा की तारीख और समय- 22 जनवरी 2016 को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक