मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। एमआरबी ने 414 असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन टेंप्रेरी बेसिस पर किया जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट सर्जन
पदों की संख्या- 414 पद
पे स्केल- 15600 से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये
योग्यता- इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास पीजी डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा- इस भर्ती में आरक्षण के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए एससी, एसटी, एससीए, बीसी, बीसीएम वर्ग के 18 से 57 साल तक के उम्मीदवार और ओसी के दिव्यांग उम्मीदवार 35 साल तक आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित सभी उम्मीदवारों को तमिलनाडु में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन पीजी डिग्री या डीएनबी या सुपर स्पेशलिटी में आए नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
देखें: देश-दिनभर की बड़ी खबरें
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी जमा करनी होगी। एससी, एससीए वर्ग के उम्मीदवारों को 375 रुपये जबकि बाकी अन्य उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 20 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 नवंबर 2016
ऑफलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख- 11 नवंबर 2016