MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Answer Key 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था।

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी जारी होने के 7 दिनों के अंदर तक प्रोविजनल आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आने वाले आपत्तियों पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आंसर-की चेक कर सकते हैं।

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। परीक्षा 28 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

वहीं आयोग ने हायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

How to Check MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Answer Key 2022: ऐसे चेक करें आंसर-की

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं।
-यहां Veterinary Assistant Surgeon Exam 2021 – Provisional Answer Key Dated 31/08/2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।