MPPSC State Service 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कुल 330 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी और 9 दिसंबर, 2019 तक जारी रहेगी। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.nic.in, mponline.gov.in, mppsc.com पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 12 जनवरी, 2020 को आयोजित होने वाली एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा दो भागों में होगी – पहले में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और भाग दो प्रोफ़ाइल / रुचि पर आधारित होगा। एग्जाम क्लियर करने वालों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए भी उपस्थित होना होगा।
नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है तथा आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।
MPPSC State Service 2019: आवेदन करने के जरूरी स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब राज्य सेवा परीक्षा के लिंक क्लिक करें। (लिंक 20 नवंबर से सक्रिय होगा)
स्टेप 4: नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें, अपना विवरण भरें और सत्यापित करें।
स्टेप 5: अपनी रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 6: फ़ॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
स्टेप 7: शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा। कुल विज्ञापित पदों में से 159 पद ग्रेड III के हैं तथा शेष पद ग्रेड II के हैं। ग्रेड II नौकरियों के लिए वेतन 5400 रुपये के ग्रेड पे के साथ वेतन 15,800 रुपये से 39,100 रुपये तक होगा। ग्रेड III स्तर की नौकरियों के लिए वेतन 3600रु ग्रेड पे के साथ 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक होगा।