मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। बोर्ड 9,235 पटवारी पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर कर सकते हैं। भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2017 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2017 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 फीस भरनी होगी। अब आपको बताते हैं आवेदन करने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है। आवेदक का ग्रेजुएट होने के साथ, हिंदी टाइपिंग और एफिशिएंसी इन कम्प्यूटर में CPCT पास होना भी अनिवार्य है। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी 11 नवंबर है।

परीक्षा
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2017 तक होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली में परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाईम सुबह 7:30 बजे होगा। परीक्षा 9 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इसमें भी परीक्षार्थियों को समय से 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा। रिपोर्टिंग टाईम दोपहर 1:30 बजे होगा। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर समेत कई जगहों पर होगा।

ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबासाइट http://www.vyapam.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर पटवारी पद के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरकर एप्लीकेशन प्रॉसेस फॉलो करें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें,
Step 5: अपनी एप्लीकेशन के कॉपी सेव करना न भूलें