MPPSC State Forest Service Exam 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने के लिए स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस एक अच्छा मौका है। सहायक वन संरक्षक (राज्य वन सेवा परीक्षा 2019) के पद पर कुल 06 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इसकी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एमपीपीएससी 2019 के लिए आवेदन करने के चरण:
1. आवेदन करने के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.nic.in/ पर जाएं। आवेदन ऑनलाइन पर क्लिक करें।
2. होम पेज पर “Apply Online – State Service Examination 2019″ 4. In the first” पर क्लिक करें। 4. पहले “State Service Examination 2019 / State Forest Service Examination 2019” टेबल पर क्लिक करें।
3. इसके बाद नियम और शर्त पढ़ने के लिए “I accept” पर क्लिक करें।
4. अब आवेदन पत्र भरें और अपने दस्तावेज अपलोड करें।
5. आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
बता दें कि एमपीपीएससी ने आवेदन में कोई गलती होने के बाद उसे ठीक करने का मौका भी आवेदकों को दिया है। इसके लिए आवेदक 23 नवंबर से 11 दिसंबर, 2019 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। हालांकि प्रत्येक सुधार के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए का भुगतान करना होगा।