MPPSC ADPO Exam 2022 Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। अभ्यर्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगी। परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के कुल 92 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून 2021 से शुरू होकर 16 जुलाई 2022 तक चली थी। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता एलएलबी पास मांगी गई थी। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई थी।
वहीं आयोग ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है। कुल 13 रिक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जाना था। आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा।
How to Check MPPSC ADPO Exam 2022 Date: ऐसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं।
-यहां Assistant District Prosecution Officer Exam 2021 – Vigyapti Regarding Exam Schedule and Revised Syllabus Dated के लिंक पर क्लिक करें।
-परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।