मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिडेट (MPPHC) नई भर्तियां करने जा रहा है। कॉर्पोरेशन 16 सब-इंजीनियर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। अगर आप इस नौकरी के इच्छुक हैं तो आपको आवेदन करने में देर न करें क्योंकि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 25 सितंबर, 2017 से पहले आवेदन करना न भूलें। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां सिविल सब-इंजीनियर पदों पर होनी है। कुल 16 पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 28000 रुपये का वेतन मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा भी तय की गई है। सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है।

चयन प्रक्रिया एजुकेशनल मेरिट और अनुभव के आधार पर होगा। इसके अलावा जॉब लोकेशन भोपाल होगी। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। अब बताते हैं आपको कि कैसे आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को एक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करानी होगी। फॉर्म और दस्तावेज अभ्यर्थियों को मैनेजिंग डायरेक्टर, मध्य प्रदेश, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भदभद्रा रोड, भोपाल पर भेजनी होगी। ध्यान रहे कि आप 25 सितंबर से पहले अपने दस्तावेज और आवेदन पत्र जमा करा दें। इसके अलावा आप आवेदन करने से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं।