MPPEB PNST Answer Key 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 की आंसर की और आपत्ति के लिंक को सक्रिय कर दिया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने PNST में भाग लिया था वे उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आंसर की के विरुद्ध यदि किसी को कोई आपत्ति हो, तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

MPPEB PNST Answer Key 2021: इन स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं आंसर की

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: उम्मीदवार अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें
स्टेप 3: वेबसाइट पर मौजूद Online Question Objection – Pre-Nursing Selection Test (PNST)-2020 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: क्लिक करने के बाद यह आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाएगा जहां उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पाली और कैप्चा कोट दर्ज करना होगा।
स्टेप 5: मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद उम्मीदवार ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब उम्मीदवार आंसर की देख सकते हैं और यदि कोई अपत्ति हो तो उसे दर्ज करें।

एमपीपीईबी पीएनएसटी परीक्षा 06 फरवरी और 07 फरवरी 2021 को दो पालियों में सुबह 09:00 से 11:00 बजे और दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित की गई थी। एमपीपीईबी पीएनएसटी अधिसूचना 06 जनवरी 2021 को जारी की गई थी। 09 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।