MP Civil Judge Mains Admit Card: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर सिविल जज वर्ग -II मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 और 27 अप्रैल 2019 (शुक्रवार और शनिवार) को आयोजित की जानी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 17 अप्रैल को जारी किये गए हैं। कुल 1,086 उम्मीदवारों ने मप्र न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाई की है, जिसके बाद अब वे मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे बाएं टैब में भर्ती/परिणाम पर क्लिक करें। अब नये पेज पर ‘सिविल जज एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें। अब अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। आपको आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंटआउट ले लें। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।