हर रोज लाखों लोग लाखों लोग नौकरी के लिए अप्लाई भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं किस दिन सबसे ज्यादा लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। नहीं ना, हम आपको बताते हैं कि नौकरी के लिए अप्लाई करने का सबसे खास दिन कौनसा होता है और किस दिन सबसे ज्यादा लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। एक जॉब डेटा कलेक्ट करने वाली कंपनी डीएचआई ग्रुप की ओर से हाल ही में किए गए एक रिसर्च में सामने आया है कि सबसे ज्यादा लोग हफ्ते के पहले दिन सोमवार को नई नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। जबकि मंगलवार को सोमवार से कम आवेदन करते हैं और धीरे -धीरे ये आंकड़ा गिरता जाता है। जबकि शनिवार को रविवार से भी कम आवेदन भेजे जाते हैं। रिपोर्ट में सामने आया है कि शनिवार के दिन सबसे कम लोग नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं। हालांकि ऐसा क्यों होता है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह रिसर्च 7 मिलियन जॉब ओपनिंग्स के लिए आए 60 मिलियन जॉब आवेदन पर आधारित है। इन 60 मिलियन एप्लीकेशन पर रिसर्च करने के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं। प्रोफेसर डेविस और डीएचआई की ओर से किए गए इस रिसर्च में पता चला है कि लोग महीने के आखिरी में जॉब के लिए आवेदन करने के बजाय महीने के शुरू में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं। बताया जा रहा है कि महीने के आखिरी दिन सबसे कम जॉब आवेदन आते हैं। वहीं नए साल की शाम को ना के बराबर लोगों ने जॉब के लिए आवदेन किया। रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर लोग घर जाने के बाद नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं।