MMRDA Recruitment 2019: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी (Non-Executive) पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। कुल 1,053 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग डिप्लोमा, एमबीए, आईटीआई योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
पदों का विवरण
स्टेशन प्रबंधक: 18 पद
स्टेशन नियंत्रक: 120 पद
सेक्शन इंजीनियर: 136 पद
जूनियर इंजीनियर: 30 पद
ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग): 12 पद
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर: 06 पद
ट्रैफिक कंट्रोलर: 8 पद
जूनियर इंजीनियर (S&T): 4 पद
सेफ्टी सुपरवाइज़र- I: 1 पद
सेफ्टी सुपरवाइज़र- II: 4 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर: 30 पद
टेक्नीशियन- I: 75 पद
टेक्नीशियन- II: 287 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल): 7 पद
अभ्यर्थियों को पदानुसार इंजीनियरिंग, एमबीए, आईटीआई तथा अन्य शैक्षणिक योग्यता में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों की ऊपरी आयुसीमा 41 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा में छूट के विवरण के लिए कृपया आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
सेक्शन इंजीनियर को 4,400 रुपये के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 34,800 रुपये प्रति माह का पारिश्रमिक मिलेगा। स्टेशन नियंत्रक 4,300 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त ग्रेड वेतन के साथ 9,300-34,800 रुपए के वेतनमान पर होगा। स्टोर सुपरवाइज़र को 4,400 के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 34,800 तक की सैलरी पर नौकरी के लिए रखा जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार 07 अक्टूबर, 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।