Ministry of Corporate Affairs Delhi Recruitment 2019: कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLP) में न्यायिक सदस्य और तकनीकी सदस्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mca.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। न्यायिक सदस्य के पदों के लिए छह रिक्तियां हैं। उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो से पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों को 7वीं CPC के वेतनमान पर कार्यरत होना चाहिए। उम्मीदवार 24 अक्टूबर, 2019 को या उससे पहले, आधिकारिक वेबसाइट mca.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

Ministry of Corporate Affairs Delhi Recruitment 2019: आवेदन करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mca.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना नाम, शैक्षिक योग्यता, मार्कशीट तथा अन्य विवरण दर्ज करें।
स्‍टेप 4: इसके बाद अपने शैक्षिक, आयु क्रेडेंशियल्स से संबंधित फाइलें अपलोड करें।
स्‍टेप 5: अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्‍टेप 6: अपने भरे हुए फार्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

वे सभी उम्‍मीदवार जो इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि आज 24 अक्‍टूबर है।