रक्षा मंत्रालय ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2017 है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां फायरमैन, फायर फिटर और फायर स्मिथ पदों पर होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18000 से 19900 रुपये की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

पद- फायरमैन के कुल 16 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19900 रुपये का वेतन मिलेगा। फायर फिटर के 1 पद और फायरृ स्मिथ के भी 1 पद पर भर्ती होनी है।

शैक्षणिक योग्यता- तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही संबंधित ट्रेड में विशेषज्ञता प्राप्त हो।

आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल है। अधिकतम आयु सीमा से ओबीसी उम्मीदवारों को 03 और SC/ST उम्मीदवारों को 05 साल की छूट मिलेगी।

जॉब लोकेशन- आगरा</p>

ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इस पते पर भेजनी होगी: ऑफिसर कमांडिंग, 45 कैय एएससी (सुपर) टाइप ‘बी’, आगरा कैंट (यूपी) पिन -282001. ध्यान रहे भर्ती का नोटिफिकेशन 5 दिसंबर को जारी किया गया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि अधिसूचना जारी होने के 21 दिनों के बाद की है।

अधिक जानकारी के लिए आप इस अधिसूचना को देख सकते हैं- https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10602_52_1718b.pdf.