MHT CET Exam Admit Card: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2019 के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्‍होनें इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षाएं 02 से 13 मई 2019 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। MHT CET 2019 परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है। जो छात्र यह एग्जाम क्लियर करेंगे उन्हें बीई/बीटेक, बीफार्मा/फार्म डी और महाराष्ट्र भर के संस्थानों में एग्रीकल्चर में प्रोफेशनल डिग्री कोर्स में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा महाराष्ट्र राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।

MHT CET 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड: उम्‍मीदवार सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर लॉग-इन करें। होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए फ़ील्ड में अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्‍योरिटी की दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। उम्‍मीदवार को अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्राप्‍त हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें और परीक्षा में उपस्थित होने के लिए इसके एक प्रिंटआउट ले लें।

परीक्षा पैटर्न में जो बड़ा बदलाव लाया गया है वह यह है कि प्रश्नपत्र में अब कक्षा 11 के सिलेबस के प्रश्न होंगे। बाकी सभी नियम और शर्तें अभी भी पहले जैसी ही हैं। परीक्षा को अभी भी तीन पेपरों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें कुल 250 प्रश्न होंगे। लगभग 20 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 के सिलेबस को दिया जाएगा, जबकि मेन फोकस 12 सिलेबस (80 प्रतिशत) पर होगा। पिछले साल, लगभग 3.89 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 3.76 छात्र उपस्थित हुए थे।