Meghalaya Police Recruitment 2019: मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड (Meghalaya Police Recruitment Board) ने मेघालय पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर कुल 1,015 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है। मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा मेघालय पुलिस भर्ती 2019 की नोटिफिकेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जारी की गई थी। जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://megpolice.gov.in/sites/default/files/mlpadv12.11.19.pdf पर क्लिक करें और उसके बाद अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2019 है। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जरूरी जानकारी और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा इन पदों पर रिक्तियां: अनआर्म्ड ब्रांच सब-इंस्पेक्टर के पद पर कुल 41 पद खाली हैं, इसी तरह अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल के 268, फायरमैन (पुरुष) 37, ड्राइवर फायरमैन (पुरुष) 25, एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल (21), आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बीएन कांस्टेबल 383, ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) 19, सिग्नल ऑपरेटर 05, कमांडो कांस्टेबल (पुरुष) 98, कमांडो कांस्टेबल (महिला) 41, एसएफ10 एबी सब इंस्पेक्टर (पुरुष) 03, फॉलोर्स (पुरुष) 64 और फॉलोर्स एलएफ (महिला) के पदों पर कुल 10 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के हिसाब से प्रतिमाह वेतन अलग-अलग है।

योग्यता और आयु सीमा: फॉलोर्स (पुरुष) (एबी / यूबी समूह और एसएफ 10 ग्रुप) के पद पर 5वीं पास 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। कमांडो / कांस्टेबल ऑपरेटर (पुरुष और महिला) के लिए 10वीं, सशस्त्र शाखा कांस्टेबल / बटालियन कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) पद पर 9वीं पास, अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल / फायरमैन / ड्राइवर एफएम (पुरुष) / एमपीआरओ ऑपरेटर और सिग्नल ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 21 वर्ष मांगी गई है। वहीं 21 से 27 वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार UBSI & SF10 ABSI पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Meghalaya Police Recruitment 2019: ये रहा ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं

चरण 2: नोटिस बोर्ड सेक्शन में ‘recruitment’ पर क्लिक करें

चरण 3: यहां मेघालय पुलिस भर्ती 2019-2020 पर क्लिक करें

चरण 4: ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें

चरण 5: उस पद का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं

चरण 6: अब फॉर्म भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

चरण 7: आखिरी में सभी विवरणों को ध्यान से देखें और सबमिट पर क्लिक करें

चरण 8: फॉर्म सबमिट करने के बाद, उम्मीदवार को रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।