महाराष्ट्र वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 900 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2019 है। प्रतिमाह वेतनमान 5,200–20,200 रुपये है और साथ में 1,800 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ओपन कैटगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क भरना होगा। शुल्क आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं।
नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.mahaforest.nic.in पर कर सकते हैं। बता दें उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षा में भी पास होना जरूरी है। पुरुष उम्मीदवार का न्यूनतम कद 162cm होना जरूरी है। वहीं महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम कद 150cm होना जरूरी है। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीने का माप 79-84cm होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत होगा। परीक्षा तिथि का ऐलान जल्द किया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विजिट करें http://www.mahaforest.nic.in पर।

