12वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। महाराष्ट स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 2542 उप-केंद्र सहायक पद के लिए आवेदन मांगे हैं और इसमें आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी और अलग अलग विभागों में उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और आप इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- उपकेंद्र सहायक
पदों की संख्या- 2542 पद
पे स्केल- 9000 रुपये से 11 हजार रुपये
योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है और इलेक्ट्रीशियन में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह आयु 20 अगस्त 2016 के आधार पर तय किया जाएगा।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को मुंबई में रहना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित और ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरन्ट बैंकिग के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई- अपना आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahadiscom.in पर जाएं और आवेदन कर दें।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 21 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 फरवरी 2017
वहीं मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 225 असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रेग्युलर बेसिस के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।