मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल राज्य में कई पदों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। मध्य प्रदेश व्यापमं ने चार हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर और कई पद शामिल है। मंडल की ओर से कई पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं, जिसकी वजह से पद के अनुसार योग्यता, पेस्केल और ग्रेड पे तय की गई है। भर्ती में योग्यता आदि की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट ग्रेड-3
पदों की संख्या- 2460 पद
पे स्केल- 5200-20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
पद का नाम- स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या- 218 पद
पे स्केल- 9300-34800 रुपये
ग्रेड पे- 3600 रुपये
पद का नाम- असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर
पदों की संख्या-328
पे स्केल- 5200-20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में हर पद के काम के अनुसार योग्यता तय की गई है और इसकी विस्तृत जानकारी मंडल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। वहीं असिस्टेंट के लिए 12वीं और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए जबकि स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास और अच्छी शॉर्टहैंड और टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और मध्यप्रदेश के रहने वाले 40 साल तक के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में ही नियुक्त किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा, जिसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि एससी,एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस भरनी होगी। वहीं सभी उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल फीस भरनी होगी। आवेदक इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
वीडियो: ‘कॉफी विद करण सीज़न 5’ के पहले एपिसोड में कुछ इस तरह मस्ती करते दिखे शाहरुख खान</strong>
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार मंडल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in या http://www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 7 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन करने की तारीख- 7 नवंबर 2016 से 26 नवंबर 2016
लिखित परीक्षा की तारीख- 18 दिसंबर 2016
Read Also: RBI ने निकाली कई पदों के लिए बंपर भर्ती, किसी भी विषय से ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई