नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास मेट्रो में नौकरी करना का अच्छा मौका है। दरअसल लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है, इन पदों में जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर सिग्नल और ट्रेन ऑपरेटर के पद शामिल है। बता दें कि लखनऊ में चारबाग से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो चलाई जाएगी, जिस रूट के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में वक्त लगेगा। हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक इस रूट पर करीब 400 कर्मचारियों की जरुरत है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू की जा सकती है।

बता दें कि हाल ही में चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच वाले रूट के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को मेट्रो के संचालन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अखबार के मुताबिक मेट्रो को चारबाग से मुंशीपुलिया के बीच मार्च 2019 तक चलाना प्रस्तावित है, इसलिए 2019 से पहले उम्मीदवारों की नियुक्ति किया जाना आवश्यक है। बताया जा रहा है कि मार्च 2018 तक सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा और उसके लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इसमें कई पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन्हें सिविल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्यूनिकेशन के आधार पर बांटा गया है। चयनित उम्मीदवारों को पेस्केल उनके पद के आधार पर किया जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग किया होना आवश्यक है।

हालांकि अभी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा आदि का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन एससी,एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर छूट दी जाएगी। वहीं चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को लखनऊ में काम करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेबसाइट से आवेदन पत्र भरना होगा और उसकी हार्ड कॉपी सभी मांगे गए दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजनी होगी।