LIC HFL Assistant Manager Legal Online Form 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC- HFL) में नौकरी करने का इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। LIC- HFL ने यहां Legal Assistant Managers के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। एलआईसी एचएफएल में कानूनी सहायक प्रबंधक के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lichousing.com.या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/lichfllnov19/basic_details.php पर भी विजिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 27 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।

योग्यता, आयु सीमा की शर्त और चयन प्रक्रिया: LIC- HFL लीगल असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की स्नातक डिग्री (तीन साल या 5 साल) होनी जरूरी है, जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो। इसके अलावा आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु (01 जनवरी 2019 तक) 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जानें कितना मिलेगा प्रतिमाह वेतनमान: एलआईसी एचएफएल में कानूनी सहायक प्रबंधक के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक पे- 32,815 / – प्रति माह होगा, जिनका स्केल- 1685 (14) – 56405 – 1755 (3) – 61670 और अन्य स्वीकार्य भत्ते नियमानुसार दिया जाएगा। इसके अलावा आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रति माह कुल छूट लगभग 56,000 रुपए (पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है) प्लस लंच अलाउंस, प्रोविडेंट फंड, मेडिक्लेम, ग्रेच्युटी, एलटीसी, ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम, हाउसिंग लोन, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव और अन्य लाभ नियमानुसार दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी: 500 / –
एससी / एसटी / पीएच: 500 / –
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आरयू पे, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ऑफलाइन शुल्क के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।