LIC assistant notification 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बड़े पैमाने पर असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। एलआईसी ने कुल 8500 पदों पर असिस्टेंट क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए स्नातक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट क्लर्क के इन पदों पर 18 से कम और 30 साल से अधिक के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2019 रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.licindia.in पर जाएं।
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा निकाले गए असिस्टेंट क्लर्क के पदों पर 17 सितंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है। 1 अक्टूबर तक ही आप फार्म में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। वहीं, 15 अक्टूबर तक एडमिट कार्ड भी आ सकते हैं। प्री परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है। प्रारंभिक एग्जाम 21 और 22 अक्टूबर को कराई जाएगी। इसके अलावा मेंस एग्जाम को लेकर कोई भी तिथि का ऐलान नहीं किया गया है।
बताया गया है कि, मुख्य परीक्षा की तारीख के लिए जल्द सूचना दी जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए देना होगा। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को 14435 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। परीक्षा के बाद चुने गए कैंडीडेट्स को देश भर में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है। एलआईसी सहायक भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी। पहली प्रीलिम्स और दूसरी बार में मेंस परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी।