LIC Assistant Manager Pre Result 2019: Life Insurance Corporation, LIC, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के लिए हुए प्री-एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट एलआईसी की आधिकारिक वेबासइट licindia.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की गई थी। यह पहले 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी। जो प्रीलिम्स क्लियर करते हैं उन्हें मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेन एग्जाम 200 नंबर का होगा, सब्जेक्टिव होगा। जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध नौकरियों के 20 गुना के बराबर होगी। यह दो घंटे और 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licinida.in पर जाएं। होमपेज पर स्क्रोल डाउन करें। वहां  ‘recruitment of assistants 2019’ का लिंक दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें। यहां ‘link for selection’ का लिंक दिखाई देगा फिर उसपर क्लिक करें। अब जरूरी डिटेल्स डालकर अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर  पाएंगे।

एलआईसी असिस्टेंट 2019 सैलरी: आखिर में फाइनल सिलेक्टिड उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्तों के साथ 14,435 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलेगा, इस तक टोटल सैलरी 30,000 रुपये महीने होगी।