LIC ADO Mains Result 2019 Declared: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपरेंटिस डेवलप्मेंट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो कैंडीडेट्स मेंस एग्जाम में बैठे थे, वह एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर एडीओ मेंस का परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को किया गया था। एडीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट एलआईसी के जोन के अनुसार ही जारी किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। वेबसाइट पर जाकर कैंडीडेट्स जोन वाइस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर परिणाम देख सकते हैं। कैंडीडेट्स की आसानी के लिए हम एलआईसी एडीओ मेंस एग्जाम रिजल्ट का लिंक और परिणाम देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एलआईसी एडीओ मेंस रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें LIC ADO Mains Result 2019

सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.licindia.in पर जाएं।
किसी भी दुविधा से बचने के लिए होमपेज पर ही एलआईसी एडीओ मेंस रिजल्ट 2019 लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही कैंडीडीट से उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा। इसे फिल कर दें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरने के बाद सबमिट कर दें।
इसके बाद एलआईसी एडीओ मेंस रिजल्ट आपके सामने होगा।
अब रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालें और संभाल कर रख लें।

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 8581 अपरेंटिस डेवेलपमेंट ऑफिसर की भर्ती करेगा। इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्‍त 2019 और 22 सितंबर 2019 को किया था। जो कैंडीडेट्स 11 अगस्‍त 2019 के एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते थे, उनके लिए परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को किया गया था। तीन कैटेगरी के लिए एलआईली एडीओ परीक्षा कराई गई थी।