LIC AAO Exam Admit Card: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 22 अप्रैल को सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के पद के लिए भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट- licindia.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। LIC ने यह भर्ती परीक्षा 590 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की है। चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 32,795 रुपये से 55,335 के बीच वेतनमान मिलेगा। जिन अभ्‍यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

LIC AAO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्‍यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं और होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से होकर गुजरना होगा।

परीक्षा केन्‍द्र, समय तथा परीक्षा से जुड़ी अन्‍य जरूरी जानकारी एडमिट कार्ड पर ही उपलब्‍ध होगी। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सभी जानकारियां चेक कर लें।