आजकल जॉब मार्केट में अच्छे जॉब्स आसानी से नहीं मिलते। अगर आपको आपका मनपसंद जॉब मिल भी जाए तो कहीं ना कहीं आप सैलरी से नाखुश रहते हैं। हालांकि हर कंपनी के एम्प्लोयर अपने एंप्लोई में कुछ खास स्किल्स ढूढ़ते हैं जिसके लिए वो अच्छा वेतन देने के लिए भी तैयार रहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सैलरी आपकी इच्छा के अनुसार हो तो आप अपने अंदर ये कुछ खास स्किल्स विकसित करें। ये स्किल्स आपको प्रमोशन और आपकी ड्रीम जॉब पाने में मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं ये स्किल्स।

जावा:
जावा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके जरिए सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स बिजनेस एप्लीकेशन से लेकर वीडियो गेम्स तक सभी बनाते हैं। इसके लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं, या क्लास ले सकते हैं। इस स्किल्स के साथ आपके पेआउट में 9 प्रतिशत तक का अंतर आ सकता है।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट:
कम्पनी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्लान बनाने और उन्हें पूरा करने में यह मल्टीटास्किंग स्किल मदद करती है। इस स्किल के साथ आप क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर की पोस्ट पर जॉब मिलेगी। आप इस स्किल को जॉब करते हुए या ट्रेनिंग के जरिए सीख सकते हैं। इस स्किल्स के साथ आपके पेआउट में 7 प्रतिशत तक का अंतर आ सकता है।

डेटा मॉडलिंग:
डेटा मॉडलिंग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का एक हिस्सा है। यह बिजनेस डेटा और इंफर्मेशन सिस्टम के लिए डेटा की आवश्यकताओं को एनालाइज करने के लिए इस्तेमाल होती है। इस स्किल्स को सीखने के लिए आप ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। इस स्किल्स के साथ आपके पेआउट में 5 प्रतिशत तक का अंतर आ सकता है।

एसएएस(SAS):
एसएएस(SAS) या सास एक सॉफ्टवेयर है जो कर्मचारियों को बहुत से टास्क करने में मदद करता है। इसके जरिए आप बिजनेस फोरकास्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और स्टेटिस्टिकल एनालिसिस कर सकते हैं। किताबों, ऑनलाइन क्लास, और डिसकशन्स के जरिए आप एसएएस(SAS) सीख सकते हैं। इस स्किल्स के साथ आपके पेआउट में 10-15 प्रतिशत तक का अंतर आ सकता है।