मध्य प्रदेश में चपरासी पदों के लिए आवेदन करने वालों में कई इंजीनियर्स, लॉ ग्रेजुएट्स और एमबीए उम्मीदवार भी शामिल हैं। हाल ही में 738 चपरासी पदों के लिए लगभग 2.81लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। न्यूज पोर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है। 2.81लाख उम्मीदवारों में से लगभग 70,000 ग्वालियर के हैं। वहीं कुल आवेदकों में हजारों ऐसे उम्मीदवार हैं जो इंजीनियरिंग, वकालत की पढ़ाई कर चुके हैं या फिर एमबीए डिग्री धारक हैं। खबर के मुताबिक, परीक्षा के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एके श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन हुआ था। तीन जजों की एक कमेटी इन इंटरव्यू का आयोजन करा रही है। कमेटी का गठन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज द्वारा किया गया है। इंटरव्यू चरण आगामी 18 फरवरी तक जारी रहेगा।

वहीं इंजीनियर्स, लॉ ग्रेजुएट्स और एमबीए धारकों द्वारा आवेदन करने के बारे में उन्होंने कहा, “आवेदन प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन था इसलिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में बता पाना मुश्किल है। हालांकि इससे पहले भी इंजीनियरिंग और वकालत की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो चुके हैं जबकि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना है।” रविवार को भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा और इंटरव्यू में कई ओवरक्वॉलिफाइड उम्मीदवार भी शामिल हुए थे।

UP Police Recruitment 2018: यूपी पुलिस में 41500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन

गौरतलब है गत वर्ष अक्टूबर महीने में मध्‍य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्‍यापमं) ने 9,235 पटवारी पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। 9,235 पदों के लिए भी लाखों की संख्या में लोगों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा 9 से 31 दिसंबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर समेत अन्‍य शहरों में का आयोजित हुई थी। बोर्ड ने पटवारी पदों के लिए 28 अक्‍टूबर, 2017 को नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं उत्तर कुंजी भी इसी महीने जारी कर दी गई थी।

दिल्ली मेट्रो में जॉब्स ही जॉब्स: 1896 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन