Sarkari Result 2019, Sarkari Naukri 2019, Top Government Jobs: भारत सरकार की कॉपरेटिव बैंक Repco Bank ने अपने यहां जूनियर असिस्टेंट क्लर्क और क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप स्नातक पास हैं और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। Repco Bank में जॉब के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी पात्रता और जानकारियों को नीचे ध्यान से पढ़ लीजिए। आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से ही इस नौकरी के लिए Online Apply कर सकते हैं।

आवेदन के लिए शुल्क:
>> सामान्य और ओबीसी आवेदकों के लिए: Rs. 700/-
>> एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएक्सएसएम/अन्य: Rs. 400/-
शुल्क जमा करने का माध्यम: डेबिट कार्ड (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या किसी मोबाइल वॉलेट से भी आवेदन का शुल्क जमा किया जा सकता है।

सभी जरूरी तारीखों को जान लें:
>> Online आवेदन की तारीख: 03-06-2019 से शुरू
>> Online आवेदन की अंतिम तारीख: 20-06-2019
>> कॉल लेटर Download करने की तारीख: 01-07-2019 के बाद
>> Online Test की अनुमानित तारीख: 07-07-2019
>> आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख: 03 to 20-06-2019

आयु सीमा (जैसा कि 30-04-2019 को निर्धारित होगा)
अधिकतम आयु: 21 साल
​न्यूनतम आयु: 28 साल
>> उम्मीदवार का जन्म 01/05/1991 से पहले और 30/04/1998 के बाद न हो। दोनों ही तारीखों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट निर्धारित नियमों के तहत ही होगा।

आवश्यक शैक्षिक पात्रता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास हों।

पदों की संख्या:
Repco Bank द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क को मिलाकर कुल 40 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। वेतनमान की बात करें तो 11,765 से 31,540 रुपये महीने के हिसाब से तय किया गया है। कुल सालाना वेतन की गणना 6 लाख की गई है।

चयनित उम्मीदवार को शुरू के 12 महीने प्रोबेशन पीरियड के तौर पर गुजारना होगा। उम्मीदवार को ग्रेजुएशन के अलावा कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन:
आवेदक को वेबसाइट http://www.repcobank.com अथवा http://www.repcobank.co.in पर जाकर “APPLY ONLINE” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। नए विंडो में पेज खुलेगा जहां सभी जरूरी जानकारी डालकर आप आवेदन कर सकते हैं।

Repco Bank Recruitment 2019, Apply Online for 40 Jr Asst/ Clerk Posts