पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक लोगों को Karnataka State Police सुनहरा मौका दे रही है। Karnataka Police जेलर और वार्डन पदों पर भर्ती करने वाली है। Jailor और Warden के कुल 662 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखरी तारीख 9 मार्च 2019 है। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है जो 20 से 26 साल है। Jailor का प्रतिमाह वेतन 33450–62600 रुपये है। Warder का प्रतिमाह वेतन 21400–42000 रुपये है। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा।

GM और OBC (2A, 2B, 3A,3B) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/Cat-01 उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 100 रुपये है। आवेदन शुल्क आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या पोस्ट ऑफिस पर भर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा कराने की आखरी तारीख 11 मार्च 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन Karnataka State Police की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, एंडुरेंस टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। जॉब लोकेशन कर्नाटक होगी। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें आधिकारिक वेबसाइट पर।