Railway Recruitment 2018: कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिडेट ने नई नौकरियां निकाली हैं। खास बात है कि इनमें सातवें वेतन आयोग वाले फायदे भी मिलेंगे। कोंकण रेलवे की वेबसाइट- konkanrailway.com पर इन भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। ऐसे में इच्छुक युवक ऑनलाइन आवेदन के जरिए भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।

अधिसूचना में कई पदों के लिए नौकरियां निकाली गई हैं, जिनमें विभिन्न विभागों में सीनियर सेलेक्शन इंजीनियर का पद शामिल है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है। अगर आप भी इन नौकरियों के लिए फॉर्म भरना चाह रहे हैं, तो उससे पहले न्यूनतम योग्यता व इससे जुड़ी अन्य चीजें जरूर जान लें।

कितनी नौकरियां निकलीं?:
1. एसएसई/इलेक्ट्रिकल: 10
2. एसई/सिविल: 4
3. एसएसई/एस एंड टी: 11
4. एसएसई/मकैनिकल: 3

क्या होगा वेतन?:
कोंकण रेलवे की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, चुने जाने वाले युवकों को सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक के सातवें स्तर के हिसाब से तनख्वाह के साथ सीडीए स्केल के अंतर्गत आने वाले अन्य अलाउंस दिए जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?:
कोंकण रेलवे की इन भर्तियों के लिए 20 से 35 वर्ष के बीच अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

यूं करिए भर्ती के लिए आवेदन:
– सबसे पहले कोंकण रेलवे की वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं।
– न्यूनतम योग्यता के बारे में ध्यान से पढ़ें और फिर फॉर्म भरें।
– अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी दें। मसलन नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वगैरह।
– बाकी जरूरी जानकारियां भी भर दें।
– एक्सपर्ट टिप- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भर लेने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

[bc_video video_id=”5802497361001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कैसे होगा चयन?:
कोंकण रेलवे की इन नौकरियों के लिए भर्तियां कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के जरिए होंगी। यह टेस्ट 100 नंबर का होगा, जिसमें अभ्यर्थियों के अंग्रेजी का ज्ञान को मापा जाएगा। परीक्षा दो खंडों में होगी। एक- सब्जेक्टिव, जबकि दूसरा ऑब्जेक्टिव। हर खंड में 50 नंबर के प्रश्न होंगे।

जानें क्या हैं इन नौकरियों के लिए शैक्षणिक योग्यता