KPSC Recruitment 2019: केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिये हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें। परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है तथा उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब शारीरिक माप परीक्षा (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा। शारिरिक परीक्षाओं की तिथि तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। शारिरिक परीक्षाएं पास करने पर ही उम्मीदवार अंतिम चयन के पात्र होंगे। उम्मीदवार अपना लिखित परीक्षा का परिणाम kpsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के जरूरी स्टेप्स नीचे दिये गए हैं।
कैसे चेक करें केरल पीएससी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम
– उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाएं।
– अब होमपेज के मुख्य टैब में ‘Latest Updates’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब ‘पुलिस कॉन्स्टेबल सशस्त्र पुलिस बटालियन’ लिंक पर जाएं।
– परीक्षा परिणाम की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसमें क्वालिफाइड उम्मीदवारों का नाम होगा।
– लिस्ट में अपना नाम चेक करें और रिजल्ट की एक कॉपी सेव कर लें।
परीक्षा 22 जुलाई, 2018 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर त्रिवेंद्रम, पथानमथिट्टा और इडुक्की के लिए तीन अलग अलग सूचियां जारी की गई हैं। चयनित उम्मीदवारों को 22,200 रुपये से 48,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
केरल पीएससी पुलिस परिणाम: कट-ऑफ
इडुक्की से 30.67 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि त्रिवेंद्रम से 38.67 और पठानमथिट्टा से 39.67 स्कोर वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शॉर्टलिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन से भी गुजरना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षण की तारीख, समय और स्थानआदि की सूचना जल्द वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

