पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। Kolkata Police Civic Volunteers पदों पर भर्ती करने जा रहा है। कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएगी और आवेदन करने की आखरी तारीख 26 फरवरी 2019 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Kolkata Police में Civic Volunteers पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा 20 से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन आपको ऑफलाइन तरीके से करना होगा। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ अपने डॉक्यूमेंट्स और क्वॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी।
एप्लिकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन वेबसाइट kolkatapolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे फॉर्म आपको 26 फरवरी शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा। फॉर्म आपको संबंधित डिविजन के डेप्यूटी कमीश्नर ऑफ पुलिस, कोलकाता ऑफिस पर भेजना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कुल 75 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें से South Division में 20, South Suburban Division में 40 और Detective Department में 15 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियों की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विजिट करें http://www.kolkatapolice.gov.in पर।

