कोलकाता पुलिस में नई भर्ती होनी है। पुलिस 584 सिविक वालंटियर पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस नौकरी के लिए आप 7 सितंबर 2017 तक ही आवेदन कर सकते हैं। पुलिस में नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है। तो आइए आपको बताते हैं इस नौकरी के लिए आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपका 8वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदक की उम्र 20 से 60 साल के बीच में होना अनिवार्य है। जॉब लोकेशन कोलकाता होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होगा। इसके अलावा आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। अब आपको बताते हैं कि इस पद के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए कर सकते हैं।
फॉर्म के साथ आपको एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, शैक्षणिक योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी जमा करनी होगी। दस्तावेज में पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, फोटोग्राफ वाली बैंक अकाउंट पासबुक, ई-आधार कार्ड जमा कराए जा सकते हैं। यह सभी दस्तावेज आपको फॉर्म के साथ अपने जोनल ऑफिस पर 7 सितंबर से पहले जमा कराने होंगे। ध्यान रहे आपके सभी डॉक्यूमेंट्स में सही जानकारी हो। सिलेक्शन के टाइम पर डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा। इसके अलावा भर्ती विभिन्न जोन के कई यूनिट्स में की जाएगी। इसलिए आपको किसी एक ही यूनिट में आवेदन करना होगा। एक से ज्यादा यूनिट के लिए आवेदन पर आपकी ऐप्लीकेश रद्द हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप https://kolkatapolice.gov.in/images/civic_volunteer_computer.pdf पर जा सकते हैं।