Kerala TET answer key 2019: केरल परीक्षा भवन ने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET 2019) पहली और दूसरी कैटेगरी की आंसर-की जारी कर दी है। जो परीक्षा परीक्षार्थी केटीईटी की 27 जनवरी 2019 से 02 फरवरी 2019 तक हुई टीचर पद पर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षार्थी केरल परीक्षा भवन की अधिकाारिक वेबसाइट http://www.keralapareekshabhavan.in पर जाकर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया गया है। ये परीक्षाएं दो श्रेणियों पर ली गई हैं, पहली श्रेणी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक की भर्ती के लिए है और दूसरी श्रेणी परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 9 में भर्ती के लिए है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षक की नौकरी के लिए पात्र होंगे। आइए जानते हैं आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका।
ऐसे डाउनलोड करें Kerala TET answer key: केरल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralapareekshabhavan.in पर जाना होगा। होमपेज पर, ‘पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उत्तर कुंजी’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी। यहां से आप फाइल को पीडीएफ में सेव कर सकते हैं या भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
उम्मीदवार यहां से आंसर-की डाउनलोड करने के बाद इसकी जांच कर सकते हैं। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी में कोई गलती मिलती है, वे आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 फरवरी 2019 तक का समय दिया गया है। आपत्तियां उठाने का प्रपत्र आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उम्मीदवारों को एक ही डाउनलोड करना होगा और कार्यालय में जमा करना होगा। बता दें कि केरल में निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं के लिए शिक्षक उम्मीदवारों की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए KTET का आयोजन किया जाता है। के-टीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर करने वाले व्यक्ति को ‘केटीईटी उत्तीर्ण’ या ‘के-टीईटी उत्तीर्ण’ माना जाएगा।

