JSSC Staff Nurse Answer Key 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने ग्रेड ए नर्स पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर के जरिए आंसर-की चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई 2022 को किया गया था।
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 26 जुलाई 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आंसर-की चेक कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि नर्स ग्रेड ए के कुल 350 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिय 12 मई 2022 से शुरू होकर 11 जून 2022 तक चली थी। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग की डिग्री मांगी गई थी। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई थी।
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
How to Check JSSC Staff Nurse Answer Key 2022: ऐसे चेक करें आंसर-की
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Answer सेक्शन में जाएं।
3.अब Model Answer के लिंक पर क्लिक करें।
4.यहां Tentative Answer Key of Grade “A” Nurse RIMS Competitive Examination-2022के लिंक पर क्लिक करें।
5.आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
6.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।