आगामी त्योहरी सीजन से पहले ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 10,000 नए अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्तियां कर सकती है। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने इस साल त्योहरों पर बिग बिलियन डेज सेल की घोषणा की है और इसके लिए कंपनी को कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए डिलिवरी और लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट में वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी।
फ्लिपकार्ट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नितिन सेठ ने कहा कि त्योहारी सीजन आने के साथ ही हमें उम्मीद है कि सेल अच्छी और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति के वैकल्पिक मॉडल की नई क्षमताओं के साथ-साथ हम देश भर में डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए 10,000 से अधिक अस्थायी भर्तियां करने की सोच रहे हैं। उन्होने कहा कि ये भर्तियां त्योहारी सीजन में भारी मांग की को ध्यान में रखते हुए की जाएंगी। आपको बता दें फ्लिपकार्ट 3 अक्टूबर को बिग बिलियन डे सेल (BBD) लॉन्च करेगी।
वहीं फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्नैपडील ने भी 15 सितंबर से 15 नवंबर के बीच 10,000 अस्थायी नौकरियां देने की उम्मीद जताई है। ज्यादातर भर्तियां लॉजिस्टिक सेक्शन के लिए ही की जाएंगी, जिससे कस्टमर्स की डिमांड पर डिलिवरी को और सरल और आसान बनाया जा सके। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और अमेजन दिवाली के त्योहारी मौसम को भुनाने के लिए तैयार हैं। स्नैपडील दो अक्टूबर से अपनी ‘अनबॉक्स दिवाली सेल’शुरू कर रही है, दूसरी ओर इसी दिन से फ्लिपकार्ट भी अपनी त्योहारी छूट को पेश करने जा रही है। सेल के दौरान उपभोक्ताओं की डिमांड को देखते हुए कंपनियों को बड़े पैमाने पर वर्क फोर्स की जरूरत पड़ेगी।
फ्लिपकार्ट ने तेज डिलीवरी के लिए 10 हज़ार लोगों को टेंपररी नौकरी पर रखने का फैसला किया है। अमेज़ॉन भी पीछे नहीं है। कंपनी ने 6 फुलफिलमेंट सेंटर्स खोले हैं जिनमे से 3 दिल्ली एनसीआर में हैं। इससे सिर्फ क्वालिटी कंट्रोल, फास्टर डिलिवरी ही नहीं बल्कि डिस्पैच और रिटर्न हैंडलिंग भी एक ही छत के नीचे होगा। बता दें कि हर साल अक्टूर से दिसंबर के तीन महीनों में पूरे साल की 30 से 40 फीसदी बिक्री हो जाती है। यही कारण है कि सभी कंपनियों के साथ-साथ ई-कॉमर्स कंपनियां भी कमर कस रही हैं।
Read Also: यहां निकली है पुलिस की 5311 भर्तियां, जानिए-क्या है योग्यता और कब तक कर सकते हैं आवेदन