स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 47 कैडर अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एसबीआई ने इसके तहत अनेक पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तीराख 22 नवंबर है। एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है। एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन में कहा गया है कि स्टेट बैंक में एनालिटिकल ट्रांसलेटर, सेक्टर क्रेडिट स्पेशलिस्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, और सेक्टर रिस्क स्पेशलिस्ट के चार पदों पर 47 वेकेंसी हैं। विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

इन पदों के लिए होंगी भर्तियां

1. एनालिटिकल ट्रांसलेटर
2. सेक्टर क्रेडिट स्पेशलिस्ट
3. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट
4. सेक्टर रिस्क स्पेशलिस्ट

भर्तियों का विवरण(वर्ग के आधार पर)

1. सामान्य वर्ग- 28
2. एसटी वर्ग- 2
3. एससी वर्ग- 5
4. अन्य पिछड़ा वर्ग- 12

आयु सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।

आयु सीमा से छूट
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को सरकारी नियम कायदों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी गई है जिसे वेबसाइट पर चैक किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को आवेदन करते वक्त जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उनके वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऑलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।