आज की भागम भाग भरी जिंदगी में आदमी इतना व्यस्त हो गया है कि वह खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता है। नौकरीपेशा है तो उसके खाते में पड़ी प्रिविलेज लीव्स ज्यों कि त्यों पड़ी रहती हैं और उनका उपयोग नहीं हो पाता है। घरवालों को अलग शिकायत रहती है। कई बार तो बिजी लाइफस्टाइल की वजह से कई दंपतियों के संबंध टूटने तक की कगार पर पहुंच जाते हैं। खुद का व्यवसाय करने के दौरान भी टाइम नहीं मिलता क्यों कि सफल होने के लिए आपको आग के दरिया जैसे कंप्टीशन के रास्ते से गुजरना पड़ता है। लेकिन यह भी सच है कि तेजी से बदलते जमाने की आधुनिकता ने कुछ ऐसे विकल्प भी तैयार कर दिए जिनसे आदमी घर बैठे पैसे कमा सकता है। इससे वह रोजाना की दफ्तर की भागदौड़ से खुद को बचा सकता है। ऐसा करके अगर थोड़ा भी टाइम बच पाए तो उसकी कीमत तो जानते ही हैं आप… तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही विकल्प, ठीक लगें तो हमारे कमेंट्स बॉक्स में प्रतिक्रिया देना न भूलें।
1. पोस्ट सेकेंडरी टीचर
आज इंटरनेट की ताकत से तो वाकिफ होंगे ही आप। बस कुछ उंगलियां कीबोर्ड पर… और दुनिया की कैसी भी जानकारी आपके पास। इंटरनेट के जरिये घर बैठकर पैसे कमाने का एक बढ़िया विकल्प ‘पोस्ट सेकेंडरी टीचर’ के तौर पर आपका इंतजार कर रहा है। इसमें आपको कांन्फ्रेंस कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बच्चों को पढ़ाना होता है।
2. मार्केट एंड सर्वे रिसर्चर
बाजार की स्थितियों का अध्ययन और विश्लेषण करने के लिए कुछ कंपनियां ‘मार्केट और सर्वे रिसर्चर’ की जॉब ऑफर करती हैं। इसमें ज्यादातर काम घर पर बैठकर कम्यूटर के जरिये ही होता है। इसलिए आप रोजाना ऑफिस की भागदौड़ से बच जाते हैं।
3. लेखक या ब्लॉग राइटर
लिखने-पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए तो काम की कमी नहीं है। घर बैठकर आप किसी मैगजीन, वेबसाइट, ब्लॉग या समाचार पत्र के लिए कंटेट लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। कुछ लोग तो घर बैठकर फिल्मों और धारावाहिकों तक की कहानियां लिख डालते हैं। इस काम के लिए आपको शुरू में खुद को प्रमोट करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
4. ग्राफिक डिजाइनर
आर्ट में इंटरेस्ट हैं और क्रिएटिवी दिखाने का जुनून बना रहता है तो ग्राफिक डिजाइनर की जॉब भी बढ़िया है। आजकल यह जॉब लोग घर से भी करते हैं। लेकिन इसके लिए ग्राफिक्स की पढ़ाई करनी होती है।
5. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और दफ्तर की भागदौड़ से बचना चाहते हैं तो ढेर सारे सॉफ्टवेयर संबंधी काम घर किए जाने वाले भी उपलब्ध हैं, बस जरूरत है थोड़ी स्टडी की। लेकिन इस फील्ड में घर हो या दफ्तर, हफ्ते में करीब 50 घंटे तक काम करना पड़ जाता है।