जवाहर लाल नेहरु नेशनल सोलर मिशन (जेएनएनएसएम) ने सूर्य मित्र और हेल्पर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कुल 1665 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के लिए कॉन्ट्रेक्चुअल आधार पर होनी है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- सूर्य मित्र
पदों की संख्या- 1230
पे स्केल- 15 हजार रुपये
पद का नाम- हेल्पर
पदों की संख्या- 435 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है। सूर्य मित्र के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरुरी है, जबकि हेल्पर पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- सूर्य मित्र पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 36 साल तक और हेल्पर के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल तक होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल और पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली में ही काम करना होगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 और एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 240 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से जमा की जा सकती है।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार https://jnnsm.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 22 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 दिसंबर 2016