सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे केंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 320 पदों के लिए आवेदन मांगे है। ब्यूरो ने 320 जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारियों के पद पर भर्ती निकाली है। इस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी की जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम और जानकारी- ब्यूरो की ओर से निकाली गई इस भर्ती में जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के पद पर लोगों से आवेदन मांगे गए हैं और कुल पदों की संख्या 320 है। वहीं चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये प्रति महीना होगा जबकि ग्रेड पे 2400 रुपये होगा।
योग्यता- इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को गणित और फिजिक्स के साथ 12 वीं पास किया होना जरुरी है और रेडियो तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन में एक मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
आयु सीमा- इस पद के लिए 18 साल से 27 तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र सीमा 6 अगस्त 2016 तक तय होगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट है जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट है।
जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग पूरे देश में कहीं भी हो सकती है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग को 50 रुपये फीस देनी होगी जबकि एससी-एसटी वर्ग और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी।
कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
आवेदन करने की शुरुआत- 3 सितंबर 2016
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 सितंबर 2016
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 27 सितंबर 2016