Indian Railways Recruitment 2020: भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ग्रुप सी पदों के लिए कुल 26 रिक्तियां जारी की हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार 14 दिसंबर से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 13 जनवरी तक ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को ट्रायल राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। फिजि़कल टेस्ट में 25 या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्‍मीदवारों को अनफिट माना जाएगा।

ये है जारी पदों का विवरण:
एथलेटिक्स: 2
बैडमिंटन: 4
बास्केटबॉल: 4
मुक्केबाजी: 3
क्रिकेट: 4
हैंडबॉल: 3
हॉकी: 3
कबड्डी: 1
खो-खो: 1
वॉलीबॉल: 1

उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन करने के लिए यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना होगा। आवेदन करने के लिए उनके विशिष्ट खेल क्षेत्र में कम से कम राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है। 1 जनवरी, 2020 तक उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को पदों के लिए कोई आयु छूट नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार 7 वीं सीपीसी के ग्रेड पे के साथ 1,900 से 2,800 रुपये तक के पे-बैंड पर नौकरी पर रखे जाएंगे।