Railway Recruitment 2022: 12वीं और स्नातक पास कर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पश्चिम रेलवे के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 5 सितंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यह भर्ती रेलवे ने खेल कोटे के तहत निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लेवल 2 और 3 के 16 पदों और लेवल 4 और 5 के कुल 5 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Railway Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
लेवल 4 और 5 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं लेवल 2 और 3 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का संबंधित खेल प्रतियोगिता में राष्ट्री स्तर पर हिस्सा लिया हो।खेल योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Indian Railway Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Indian Railway Jobs 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Indian Railway Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता, खेल योग्यता और फिटनेस परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

Indian Railway Jobs 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2022