Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना मे सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए 2800 रिक्तियों की घोषणा की है, इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 15 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 22 जुलाई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना एसएसआर कोर्स नवंबर 2022 के महीने में शुरू होगा। आवेदकों को अक्टूबर 2022 के महीने में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा । दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरुआत- 15 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि- अक्टूबर 2022
मेडिकल और ज्वाइनिंग- 21 नवंबर 2022

वेतन और आयु सीमा
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30000 रुपए महीने का प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का जन्म 01 नवंबर 1999 से 30 अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें?
भारतीय नौसेना की वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
अपनी ई-मेल आईडी के माध्यम से खुद को पंजीकृत करें।
पंजीकृत ई-मेल आईडी के जरिए ‘लॉग-इन’ करें।
अपना फॉर्म सही तरह से भरें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।